इंदौर. जीपीओ चौराहे के पास बीआरटीएस लेन में गुरुवार रात दो आईबस आमने-सामने टकरा गई। भंवरकुआं तरफ जा रही बस तो अपनी सही लेन में थी, लेकिन सामने से आई बस असंतुलित होकर उसमें जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बसों के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। दोनों के ड्राइवर जख्मी हुए हैं। टक्कर लगते ही कई यात्री डरकर इमरजेंसी गेट से कूद गए। हालांकि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं लगी है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त दोनों बसों में 60 से ज्यादा यात्री बैठे थे।
संयोगितागंज पुलिस के अनुसार घटना व्हाइट चर्च चौराहे से भंवरकुआं तरफ जा रही आई बस (एमपी 09 पीए 0198) और सामने की तरफ से आ रही बस (एमपी 09 एफए-6028) के बीच हुई है। दोनों बसों के ड्राइवर गजेंद्र कुमार और राजकुमार को चोटें आई है। वहीं कुछ यात्रियों को झटके लगे हैं। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। तत्काल मौके पर पुलिस और एंबुलेंस भी पहुंच गई थी। बाद में आईबस कंपनी के लोग भी वहां पहुंचे और बसों को क्रेन से हटवाया। इस दौरान रास्तों पर जाम लग गया था।
हादसे वाली जगह पर 450 का खतरनाक टर्न, यहां बसों की गति कम हो
पीसी सेठी अस्पताल के 45 डिग्री का टर्न है, इसमें बस मुड़ते समय अकसर ड्राइवर संतुलन खो देते हैं। इसे ठीक करने के साथ यहां बसों की गति कम करवाना चाहिए। जीपीओ से नौलखा के बीच 200 मीटर हिस्से में खतरनाक कर्व है। यहां सड़क ढलाननुमा बना दी है, जिससे जीपीओ से मंदिर की तरफ मुड़ते ही बस की स्पीड तेज हो जाती है। यही वजह है कि यहां शुरुआती दो-तीन साल रैलिंग से कारों के टकराने की भी बहुत घटनाएं हुईं।
झटका इतना तेज था कि यात्री एक-दूसरे के ऊपर जा गिरे
प्रत्यक्षदर्शी हर्ष ठाकुर ने बताया कि व्हाइट चर्च चौराहे से आ रही 0198 नंबर वाली बस तो लेन में सही चल रही थी, लेकिन सामने से आ रही बस के ड्राइवर ने संतुलन खो दिया। वह 0198 नंबर वाली बस में घुस गया। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास काम करने वाले लोग दौड़कर वहां पहुंचे। टक्कर से दोनों बसों के आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। टक्कर लगते ही दोनों बसों के कई यात्री एक-दूसरे के ऊपर जा गिरे।